• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में गऊओं की मौत, 23 तक पहुंची संख्या

फगवाड़ा 11 दिसंबर 2024 फगवाड़ा की श्री कृष्णा गौशाला में जहर से मरने वाली गौ माता की संख्या अब 22 से बढ़कर 23 हो गई है। इस अनुसार आज एक और गौ माता की मौत हुई जिसका अंतिम संस्कार हिन्दू संगठनों द्वारा प्रशासन की निगरानी में स्थानीय होशियारपुर रोड पर नगर निगम की जगह में पूरे विधि-विधान के साथ कर दिया गया है। हिन्दू नेता इन्द्रजीत करवल ने बताया कि मंगलवार प्रात: एक और गाय की मृत्यु हुई है।

अब तक कुल 23 गाय दम तोड़ चुकी हैं। उन्होनें कहा कि अभी भी कई गौ माता की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका उपचार सरकारी डाक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है। इसी मध्य दक्ष सवाल यहीं हैं कि आखिर जहर से मरी 23 गऊओं के पीछे क्या रहस्य हैं और इनको यदि कथित तौर पर जहर दिया गया है तो यह किसने और क्यों दिया है? कहीं ऐसा तो नहीं रहा है कि जो पट्ठे (चारा) गऊओं ने खाएं हैं वह ही जहरीलें थे? बता दें कि फगवाड़ा पुलिस ने जिस स्थल से श्री कृष्णा गौशाला में गायों के लिए पट्ठे (चारा) आदि आते हैं उसके मालिक से भी पूछताछ की है और पट्ठों आदि की भी सैंपलिंग करवाई गई है जिसके सैंपल खरड़ में सरकारी प्रयोगशाला में भेजे गए बताएं जा रहे हैं।

सोशल मीडिया के वीडियोज को आधार बना कोई भी अफवाहें ना फैलाएं : एस.एस.पी
प्राकरण को लेकर जिला कपूरथला के एस.एस.पी. गौरव तूरा के साथ बातचीत करते हुए बताया कि अभी तक पुलिस ने ना तो किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं और ना ही किसी आरोपी को मामले में नामजद किया गया है।एस.एस.पी. गौरव तूरा ने कहा कि मामले संबंधी सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हैं जिसके आधार पर अनेक प्रकार के दावे किए जा रहे हैं। उन्होनें चेतावनी देते हुए कहा कि प्राकरण संबंधी उक्त सोशल मीडिया के वीडियोज को आधार बना कोई भी अफवाहें ना फैलाएं और जनहित में सभी की प्राइवेसी का पूर्ण ध्यान रखा जाएं क्योंकि ऐसी अफवाहें किसी व्यक्ति अथवा महिला के लिए बहुत बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती हैं जिसके घातक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।एस.एस.पी. तूरा ने कहा कि जो भी ऐसा करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई होगी। गऊओं की मौत को लेकर फगवाड़ा पुलिस सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक गऊओं के शवों का पोस्टमार्टम लुधियाना में गड़वासु यूनीवर्सिटी से करवाया हैं। पुलिस पोस्टमार्टम और कैमिकल एनेलिसस रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। इसके उपरान्त जिला पुलिस और प्रशासन लोगों को सारी सच्चाई से खुद पूर्ण तथ्यों और साक्षयों सहित सारी जानकारी देगा।

अभी तक कई लोगों से पुलिस कर चुकी हैं पूछताछ और यह दौर निरंतर जारी है : एस.पी.
विशेष बातचीत करते हुए एस.पी. फगवाड़ा रुपिन्द्र कौर भट्टी ने बताया कि पुलिस ने अभी तक कई लोगों से पूछताछ की है। लेकिन अभी तक चली जांच में कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल नहीं पाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो संबंधी उन्होनें कहा कि पुलिस पूछताछ के दौरान सबकुछ बारीकी से जांचा जा रहा है। बतौर एस.पी. फगवाड़ा वह यह कह रही है कि अभी तक ना तो पुलिस ने किसी को आधिकारिक तौर पर दर्ज हुए पुलिस केस में नामजद किया है और ना ही किसी को गिरफ्तार किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होनें कहा कि पुलिस ने किसी भी संदिग्ध की कोई तस्वीर आदि भी आधिकारिक स्तर पर जारी नहीं की है। अभी पुलिस जांच का दौर जारी है और जब तक यह क्रम जारी है तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *