• Fri. Dec 5th, 2025

करनाल: सड़क हादसे में युवक की मौत, बच्चों से छिना पिता का साया

हरियाणा 10 दिसंबर 2024 : करनाल में एक कार ने दूसरी कार को साइड से टक्कर मार दी। इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई और 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

गीता जयंती महोत्सव देखने गया था मृतक

जानकारी के अनुसार घीड़ गांव का रहने वाला युवक रवि हेयर सैलून चलाता था। सोमवार की शाम करीब सात बजे रवि अपने तीन दोस्तों के साथ गीता जयंती महोत्सव देखने के लिए गया था। जब वह शाम को घर वापस आ रहे थे, तभी  रात को बड़ा गांव-इंद्री रोड पर नगला-रिंडल गांव के बीच ​​एक कार ने रवि की कार को साइड मार दी। इसके बाद कार पलट गई। इस हादसे में रवि गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि रमन और सौरभ को भी चोटे आई। तीनों को करनाल के अस्पताल में एडमिट करवाया गया। वहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात कार ड्राइवर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

2 बच्चों का पिता था मृतक 

इस हादसे पर मृतक के पिता कुलदीप ने बताया कि रवि अपने तीन दोस्तों के साथ गीता जयंती महोत्सव देखने के लिए गया था। घर आते समय ये हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि रवि की शादी हो चुकी थी और वह 2 बच्चों का पिता था। दो साल का बेटा है और एक साल की बेटी है। 4 दिन पहले ही रवि ने अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया था।

अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज 

इस मामले को लेकर कुंजपुरा थाना एसएचओ महावीर सिंह ने बताया कि नगला-रिंडल गांव के बीच कार पलट गई थी, जिसमें रवि की मौत हुई है, जबकि 2 अन्य युवक घायल हुए है। उन्होंने कहा कि मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार ड्राइवर पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *