• Fri. Dec 5th, 2025

करण दलाल का पलवल प्रशासन पर अवैध कब्जे का आरोप

पलवल 09 दिसंबर 2024 : पलवल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने मीडिया के सामने भाजपा सरकार और नेताओं पर कड़ा हमला किया है। उन्होनें कहा है कि भाजपा सरकार को अभी दो महीने हुए हैं इतने कम समय में भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर दी हैं। 

उन्होंने आरोप लगाया की शहर में जगह-जगह भाजपा के मंत्री व मुख्यमंत्री के करीबी अवैध प्लॉटिंग और अवैध कब्जे कर रहे हैं। प्रशासन आंख मुंदकर बैठा है, उन्होनें पलवल जिला उपायुक्त को लेटर देकर कार्यवाही की मांग की।

हरियाणा के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कहा कि कुछ लोग सोहना रोड़ पर जिला प्रशासन व सरकार के साथ मिलकर गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन जोकि 12वीं कक्षा तक लडकियों के स्कूल के लिए प्रस्तावित की गई थी, उस पर चार दिवारी करके कब्जा किया जा रहा है। गैरकानूनी तरीके से काम को अंजाम देने वाले लोग अपने आपको मुख्यमंत्री और मंत्री के आदमी बताते हैं। 

दलाल ने कहा कि इसी तरह कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रैस वे चौक के निकट गांव कुसलीपुर कोर्ट व लघु सचिवालय के समीप लगती एग्रीकल्चर जमीन जोकि विनोद कुमार आनन्द निवासी प्रसाद नगर, नई दिल्ली की है। जिस पर अवैध तरीके से प्रशासन व स्थानीय नेताओं की मिलीभगत से नाजायज प्लाटिंग की जा रही है, जबकि केएमपी एक्सप्रेस-वे के नजदीक एक किलोमीटर के दायरे में एग्रीकल्चर जमीन पर किसी भी प्रकार की प्लाटिंग या मकान बनाना अवैध है। इस अवैध प्लॉटिंग के कारण कोर्ट व लघु सचिवालय की सुन्दरता व स्वरूप खराब होगा और पलवल आने वाली मुलभूत सुविधाओं से वंचित हो जाएगा।

पूर्व मंत्री दलाल ने जिला उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि उक्त जमीन पर चल रही अवैध प्लॉटिंग व कब्जे को रोका जाए व गैर-कानूनी कार्य में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया जाऐं। दलाल ने कहा कि उनकी इन शिकायतों को ग्रीवेंस में रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *