• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब के इस विधानसभा क्षेत्र में पराली में आग लग गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

दीनानगर, 8 दिसंबर 2024 : थाना बहरामपुर के तहत गांव मिआनी झमेला में गुज्जरों की लगभग 70 एकड़ पराली में अचानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। इस मामले में गुज्जर अली हसन पुत्र हसमदीन ने बताया कि उन्होंने 70 एकड़ पराली इकट्ठी कर अपने डेरे के पास ढेर लगाया था, लेकिन अचानक आग लगने से सारी पराली जलकर राख हो गई।

उन्होंने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि पूरे क्षेत्र के लोग और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर इसे बुझाने की कोशिश की। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। पीड़ित गुज्जर परिवार ने बताया कि इस आग से उन्हें करीब 4-5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इस घटना के बारे में पता चलते ही आम आदमी पार्टी के दीनानगर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी शमसेर सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गुज्जर समुदाय को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके नुकसान के मामले को जल्द ही प्रशासन के समक्ष उठाकर मदद दिलवाई जाएगी। इस अवसर पर आप पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *