• Fri. Dec 5th, 2025

सिद्धू मूसेवाला के दोस्त बलकौर सिंह ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, जानें पूरी कहानी

पंजाब, 8 दिसंबर 2024 : दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के दोस्त मनजिंदर सिंह के खिलाफ थाना सदर मानसा पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज की है। मनजिंदर सिंह पर मूसेवाला के जीवन से जुड़े गलत तथ्य प्रकाशित करने का आरोप है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

यह एफ.आई.आर. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है। बलकौर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि मनजिंदर सिंह उनके घर आया और भरोसा जीतकर सिद्धू की तस्वीरें ले गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मनजिंदर ने अपनी किताब “The Real Reason Why Legend Died” में सिद्धू को बड़े नेताओं और गैंगस्टरों से जोड़ा है, जिससे उनके बेटे की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।

गौरतलब है कि मनजिंदर सिंह सिद्धू मूसेवाला के करीबी दोस्त रहे हैं और उनके साथ सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी साझा की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *