• Fri. Dec 5th, 2025

ठगों ने 16 करोड़ रुपये दबे होने का लालच देकर पूर्व सरपंच से 35 लाख ठगे

यमुनानगर, 8 दिसंबर 2024 : गांव रेतगढ़ के पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके तीन बेटे विदेश में रहते हैं, जबकि उनकी पत्नियां और बच्चे गांव में रहते हैं। जून के पहले सप्ताह में गांव हरनौल निवासी विजय सिंह, जो एक जानकार है, उनके घर आया था। इस दौरान, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के अमादपुर गांव निवासी मुरसलीन की कॉल आई, जिसने विजय से मिलने का समय मांगा। मुरसलीन ने अपना प्लॉट बेचने की बात कही, और विजय ने उसे अपने घर बुला लिया। थोड़ी देर बाद, मुरसलीन और कारी सद्दाम (गांव दूधगढ़, सहारनपुर) उनके घर पहुंचे।

मुरसलीन, जो पहले मजदूरी करता था, अब मदरसा और कुरान की पढ़ाई कर रहा था, और उसने दावा किया कि घर में कोई आत्मा है और सिर भारी महसूस हो रहा है। फिर मुरसलीन ने कहा कि घर में 16 करोड़ रुपये की माया दबी हुई है, जिसे निकालने के लिए तांत्रिक शक्तियों की मदद से आत्मा को भगाना होगा। आरोपियों ने पूर्व सरपंच को विश्वास में लेने के लिए एक छोटा घड़ा मंगवाया, जिसमें चांदी की अशरफियां दिखाईं और उसे लाल कपड़े में बांधकर पेटी में रख दिया। इसके बाद, मुरसलीन और कारी सद्दाम ने पूर्व सरपंच से आत्मा भगाने और सोने को निकालने के लिए 35 लाख रुपये ले लिए। थाना छप्पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *