जींद, 7 दिसंबर 2024 : जींद जिले के गांव दरियावाला के सरपंच बलजीत सिंह को आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा द्वारा की गई। जानकारी के मुताबिक, सरपंच के खिलाफ 9 सितंबर को ईमेल के जरिए शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद 25 अक्तूबर को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। आचार संहिता के दौरान विकास कार्य करवाने के दोषी पाए जाने पर उन्हें निलंबित किया गया है।
