• Wed. Jan 28th, 2026

चरखी दादरी में डेंगू का प्रकोप, 200 पार मरीजों की संख्या

चरखी दादरी 06 दिसंबर 2024 : जिले में स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद भी डेंगू का डंग बढ़ता जा रहा है। अब तक दादरी जिले में डेंगू के कुल 203 और मलेरिया के 15 मामले सामने आ चुके हैं। डेंगू केसों का ग्राफ बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से 750 लोगों को नोटिस दिए गए हैं। बावजूद इसके डेंगू पर काबू नहीं पाया जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें बनाकर फॉगिं गकरवाई जा रही हैं। साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव बारे में जागरूक किया जा रहा है।

पिछले वर्ष दादरी में डेंगू के मिले 850 केस

डेंगू की चपेट में आकर प्रतिदिन मरीज जिला नागरिक अस्पताल में पहुंच रहे हैं। पिछले वर्ष जहां दादरी जिले में डेंगू के इस समय के दौरान 850 केस थे। वहीं, अबकी बार डेंगू के 203 केस सामने आए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से घरों, दुकानों में लारवा मिलने पर 750 लोगों को नोटिस भी जारी किए हैं। बावजूद इसके डेंगू के बढ़ते मामलों पर रोक नहीं लग पाई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा समय समय पर घरों में जाकर मच्छरों के लार्वा की भी जांच की जा रही है। जिले में अब तक 750 घरों में डेंगू और मलेरिया फैलने वाले मच्छरों का लार्वा मिलने के बाद विभाग नोटिस दिए जा चुके है।

जिले में मिले डेंगू के 203 मामलेः कार्यवाहक सिविल सर्जन

कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. राजवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक जिले में डेंगू के 203 मामले मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर डेंगू के मरीज मिल रहे हैं उस जगहों पर स्प्रे से साथ ही फोगिंग करवाने का भी काम तेजी से कराया जा रहा है। डेंगू से बचाव के लिए स्पेशल वार्ड भी बनाया गया है। जिसमें छह बैड की व्यवस्था की गई है। ताकि अगर कोई बुखार से पीड़ित मरीज मिले तो उसको वार्ड में रखकर उसका उपचार किया जा सके। स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। इस वर्ष पाजिटिव रेट कम है तथा ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *