• Fri. Dec 5th, 2025

5 राज्यों से जुड़ेगा हिसार एयरपोर्ट, लाइसेंस मिल सकता है इस महीने

हरियाणा 06 दिसंबर 2024 : हरियाणा के अपने पहले एयरपोर्ट का सपना जल्द पूरा होगा। दरअसल, हिसार एयरपोर्ट को वाई जहाज उड़ाने के लिए लाइसेंस दिसंबर में मिल सकता है। लाइसेंस मिलते ही एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड महाराजा अग्रसेन हवाई अड्‌डे से फ्लाइट का संचालन शुरू कर देगी।

फ्लाइट के संचालन पर हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिसार आने का न्योता देगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हिसार आ चुके हैं। वह स्पेशल बोइंग विमान से हिसार हवाई अड्‌डे पर आए थे। यह पहली बार था जब बोइंग विमान हरियाणा के अपने एयरपोर्ट पर उतरा। आगामी दिनों में यहां पर बोइंग विमान भी उतरेंगे।

5 राज्यों से जुड़ेगा हिसार एयरपोर्ट 

हिसार एयरपोर्ट से 5 राज्यों से जुड़ जाएगा। इस एयरपोर्ट से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी। इसके लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता हो चुका है।

503 करोड़ रुपये खर्च में बनेगा नया टर्मिनल

हिसार एयरपोर्ट पर 37,970 वर्ग मीटर क्षेत्र में नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जा रही है। इसे एक साथ 1,000 यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ बनाया जा रहा है। इसमें 3 एयरोब्रिज और 4 बैगेज क्लेम बेल्ट लगे होंगे। इस टर्मिनल पर करीब 503 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसे 960 दिन में पूरा किया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *