• Fri. Dec 5th, 2025

National Highway पर बड़ा हादसा, देखें भयानक मंजर

लुधियाना/खन्ना 06 दिसंबर 2024  खन्ना स्थित अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें मिर्च से भरे ट्रक समेत 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जबकि 1 को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद सड़क सुरक्षा फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। एस.एस.पी. द्वारा हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को एक तरफ कर यातायात शुरू कराया गया।

इस हादसे के पीछे नेशनल हाईवे टीम की लापरवाही सामने आ रही है। दरअसल, इस हाईवे पर काफी समय से लाइटें बंद हैं, जिसके चलते कोहरे के कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन 3 लोग घायल हो गए। गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *