अंबाला 05 दिसंबर 2024 : शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन 2.0 जारी है। किसान 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर डटे हैं। इस बीच पंजाब के कुछ किसान संगठनों की ओर से 6 दिसम्बर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच का ऐलान किया गया है। इसको देखते हुए अंबाला जिला प्रशासन की तरफ से जिले में धारा 163 लागू की गई है, जिसके तहत 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पाबंदी है। किसान दिल्ली न पहुंचे इसको लेकर अंबाला शम्भू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी हैं।
लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
बता दें कि किसानों द्वारा 06 दिसंबर को पैदल दिल्ली जाने का एलान किया है, इसको लेकर अंबाला प्रशासन ने धारा 163 लगा दी है। अंबाला शंभू बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है। अंबाला शंभू बॉर्डर पर बैरिकेटिंग की हुई है, वहीं से लोग वापिस होकर चंडीगढ़ और दूसरे रास्तों से होकर लोगों को जाना पड़ रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
फिर दिल्ली कूच के लिए तैयार किसान
गौरलतब है कि 13 फरवरी को किसानों ने दिल्ली कूच करने का एलान किया था जिसके चलते अंबाला प्रशासन द्वारा 11 फरवरी को ही थ्री लेयर की बैरीगेटिंग की गई थी और किसी को भी यहां से दिल्ली कूच नहीं करने दिया गया था। तब से अब तक दिल्ली अमृतसर हाइवे बंद है। एक बार फिर से किसान कल दिल्ली कूच करने के लिए तैयार है। कल किस तरह की यहां स्थिति रहेगी, इस पर भी हमारी नजर रहेगी।
