चंडीगढ़ 05 दिसंबर 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद 9 दिसंबर को पहली बार प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री पानीपत की धरती से देश वासियों को सखी बीमा योजना की सौगात देंगे।
इस योजना के तहत महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने विस्तार से जानकारी दी।
किसी प्रकार की नहीं होगी दिक्कत
कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी अधिकारियों और मंत्रियों की बैठक ली है। उन्होंने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर सड़क और ट्रैफिक हर प्रकार की व्यवस्था को पूरा कर लिया गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ऐसी रूपरेखा बनाई गई है कि किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होगी। मिड्ढा ने बताया कि पहले भी पानीपत की धरती से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी, जो हरियाणा में पूरी तरह से सफल रहा है। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री चंडीगढ़ दौरे पर भी आए थे। अब 9 दिसंबर को वह एक नई सौगात देने के लिए पानीपत आ रहे हैं।
