मलोट 05 दिसंबर 2024 : थाना सिटी मलोट की पुलिस ने एक महिला के घर से सोना, चांदी, नकदी और लाखों का सामान चोरी करने का अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में गुरु नानक नगर मलोट की गली नंबर 1 निवासी करमजीत कौर पत्नी दविंदर सिंह की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके पति और बेटे की मौत हो चुकी है और उसकी बेटी की शादी हो चुकी है। इसके चलते वह घर पर अकेली रहती है। 15 नवम्बर को वह घर पर ताला लगाकर एक सप्ताह के लिए हजूर साहिब के दर्शन के लिए गई थी। 22 नवम्बर को जब वह शाम को घर आई तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था।
वह अंदर गई तो कमरों के ताले भी टूटे हुए थे। जब घर की जांच की गई तो पता चला कि अज्ञात चोर घर में घुसे और लोहे व लकड़ी की अलमारियों से सोने के टॉप्स, मर्दाना कड़ा, सोने के टॉप्स सहित एक सोने का सेट और चांदी के सिक्के व पाजेब सहित 50 तोला चांदी के आभूषण ले गए जिन की कीमत चार लाख रुपये बनती है।
इसके अलावा 15 हजार नकद के अलावा एल.सी.डी. और 2 मोबाइल फोन समेत 45 हजार का सामान चोरी हो गया। चोरों ने उनके घर से 4 लाख 60 हजार कीमत के सामान और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं। इस मामले में सिटी मलोट पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घर में घुसकर गहने, नकदी और सामान चोरी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
