• Thu. Dec 5th, 2024

PUBG खेल रही बहू को सास ने टोका, उठाया यह कदम, पुलिस पहुंची घर

जींद 04 दिसंबर 2024 : हरियाणा के जींद जिले के गांव मनोहरपुर में सास ने पबजी खेलने से रोका तो नाराज होकर बहू ने कथित रूप से घर छोड़ दिया। काफी तलाशने पर भी महिला का कोई सुराग नहीं लगा। सदर थाना पुलिस ने लापता महिला के पति की शिकायत पर मंगलवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 जानकारी के मुताबिक, गांव मनोहरपुर के एक व्यक्ति की शादी लगभग चार साल पहले बिहार की एक युवती से हुई थी। पत्नी फोन पर पबजी खेलती थी। 26 नवंबर को सास ने बहू को पबजी खेलने से रोका। इस पर सास और बहू के बीच कहासुनी हो गई। महिला के पति का कहना है कि इस पर उसकी 25 वर्षीय पत्नी घर की दीवार फांदकर चली गई। उसके बाद वह न तो अपने मायके पहुंची और न ही घर वापस लौटी। पूछताछ करने और तलाशने पर भी उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा। उसकी पत्नी का मोबाइल फोन भी नहीं मिल रहा है।

 
सदर थाने की जांच अधिकारी सुशीला ने बताया कि लापता महिला के पति ने शिकायत दी थी। फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही लापता महिला को ढूंढ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *