पंजाब 04 दिसंबर 2024 : श्री दरबार साहिब में आज सुबह सुखबीर बादल पर हमला हुआ है। इस मामले को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुखबीर बादल एक विनम्र सिख के तौर पर श्री दरबार साहिब में सेवा निभा रहे हैं।
सुखबीर बादल पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वह सच्चे पातशाह का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने अपने सेवक के सिर पर हाथ रख कर उनका बचाव किया। उन्होंने कहा कि इस घटना की अकाली दल निंदा करता है।
यह पंजाब के लिए बहुत बड़ी घटना है। दलजीत चीमा ने कहा कि हम पंजाब को फिर किस दौर में धकेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज श्री दरबार साहिब में शांतिपूर्वक सेवा कर रहे गुरसिख पर इस तरह का हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
