• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब-दिल्ली ट्रेन में भगदड़, टॉयलेट में मिली लड़की

पंजाब 04 दिसंबर 2024  पंजाब से दिल्ली जा रही ट्रेन में लड़की की हत्या की खबर से हर तरफ हड़कंप मच गया है। पता चला है कि लड़की का शव ट्रेन के शौचालय से मिला है, जिसे जी.आर.पी. ने बरामद कर कब्जे में ले लिया है। हालांकि अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। 

घटना फाजिल्का से दिल्ली जा रही ट्रेन की है। जैसे ही ट्रेन नाभा के धबलान स्टेशन पर पहुंची तो शौर मच गया कि शौचालय में लड़की का शव है। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने लड़की की हत्या की आशंका जाहिर की है, जो 24 वर्ष की बताई जा रही है। उसके माथे और गले पर चोट के निशान है।

शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है। फिलहाल रेलवे पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं विभिन्न स्टेशनों पर लगे कैमरे भी खंगाले जा रहे है। पता लगाया जा रहा है कि लड़की किस स्टेशन से चढ़ी थी और उसके साथ कौन था। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *