• Wed. Dec 4th, 2024

Sonbhadra: हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर, दर्शन से पूरी होती हैं मुरादें

3 दिसंबर 2024 : हिन्दू धर्म में रामभक्त हनुमान के पूजन का काफी महत्व है. हनुमान जी पूजा करने का सबसे शुभ दिन मंगलवार है. पूरे देश में हनुमान जी के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं. यहां पर पूजन करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जानिए ऐसे मंदिरों के बारे में जहां हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्‍व है. यूपी के सोनभद्र जनपद में महावीर हनुमान जी का ऐसा मंदिर हैं. जहां लोगों की सभी मनोकामना हनुमान जी पूरी करते है.

सोनभद्र जिला मुख्यालय से तकरीबन 24 किलोमीटर दूर चोपन नगर पंचायत में एक मंदिर है. जहां पर दर्शन करने मात्र से ही लोगों को राहत मिलती है. वैसे तो देखने में एक साधारण सा दिखने वाला हनुमान जी का प्राचीन मंदिर कई दशक पुराना बताया जाता है. भक्त बताते हैं कि इस मंदिर में केवल दर्शन करने मात्र से लोगों की समस्याओं का निदान होता है. सच्चे मन से जो भी भक्त हनुमान जी से अपने कष्टों को मिटाने  के लिए प्रार्थना करते हैं उनकी मनोरथ हनुमान जी पूरी करते हैं.

दर्शन मात्र से पूरी होती है मुराद
मंदिर में मौजूद 80 वर्षीय बुजुर्ग रामजी चौरसिया ने लोकल 18 से कहा कि हनुमान जी यहां आने वाले भक्तों पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं.जिन्हें भूत प्रेत की आशंका होती है. यहां ऐसे लोग भी आते हैं. जिन्हें प्रभु की कृपा से राहत मिल जाती है.  इतना ही नहीं कई ऐसे भक्त हैं जिनका जीविकोपार्जन चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन इस प्राचीन मंदिर में जो भी भक्त दर्शन कर भगवान से प्रार्थना करते हैं. उनकी मुराद  पूरी हो जाती है. यहां अमूमन मंगल और शनिवार को हर मंदिरों पर भक्तों का तांता तो लगा रहता है.

मांगलवार को भक्तों का लगता है तांता
इस मंदिर पर विशेष कर उन लोगों का ज्यादा आना-जाना होता है. जिनको बजरंगबली से कुछ विशेष मन्नत मांगने की मनसा होती हैं. इस मंदिर की कहानी की बात करें तो यह मंदिर उस समय का है जब यहां पर रेलवे विभाग द्वारा रेल की पटरियां बिछाने की योजना बना रही थी. तभी किसी के सपने में आकर मंदिर निर्माण बात की गई. इस समय से इस मंदिर में एक छोटे हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी. कुछ समय बाद एक बड़ी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित हुई. यह मंदिर निर्माण का कार्य स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया. मंदिर के लिए जमीन चोपन गांव निवासी कमला पांडे द्वारा की गई थी. हनुमान जी की महिमा का वर्णन करते हुए. अंत में कहा कि यहां प्रतिदिन भक्तों का आना जाना होता है. श्री हनुमान जी की अनुकंपा सब पर बनी रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *