• Wed. Dec 4th, 2024

कनाडा जाने का रास्ता बंद, पंजाबियों को बड़ा झटका

पंजाब 3 दिसंबर 2024  : कनाडा जाने वाले पंजाबियों को जोर का झटका लग सकता है। दरअसल, कनाडा सरकार ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स इमिग्रेशन सहित यहां पहुंचने के सारे चाहवानों के लिए 1 दिसंबर से फीसों में भारी वृद्धि कर दी है, ऐसा माना जा रहा है कि कनाडा सरकार ने प्रवासियों का रास्ता रोकने के लिए एक और कदम उठाया है। 

उक्त फैसला पंजाबियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है और इस फैसले के साथ उनका विदेश में पढ़ाई करने और रहने का सपना टूट सकता है। कहा जा रहा है कि एप्लीकेशन फीस बढ़ाने के साथ-साथ प्रोसेसिंग फीस में बढ़ौतरी हो सकती है । अभी तक वीजा फीस 229 कनाडियन डॉलर से लेकर 1148 कनाडियन डॉलर तक है। इसमें करीब 20% तक की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है। इसका सीधा असर पंजाब से जाने वाले विद्यार्थियों पर पड़ेगा ।

बता दें कि जिन एप्लीकेशन फीसों में कनाडा सरकार ने बढ़ने का ऐलान किया है, उसमें Student, Visitor Visa, Temporary, नए स्टडी परमीट, वर्क परमिट आदि वर्ग आते है।  यह स्पष्ट संकेत है कि आने वाले समय में कनाडा का वीजा हासिल करना अधिक कठिन हो सकता है। जो लोग कनाडा जाने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह जरूरी है कि वे नए नियमों और फीस वृद्धि को ध्यान में रखते हुए आवेदन सबमिट करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *