• Wed. Dec 4th, 2024

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का हरिमंदिर साहिब पर बयान

चंडीगढ़ 3 दिसंबर 2024 मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर के बयान पर सफाई दी है। धीरेंद्र शास्त्री  ने साफ किया है कि उन्होंने हरिमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब के बारे में नहीं, बल्कि संभल के हरिहर मंदिर के बारे में कहा था। इसी को लेकर एक निहंग हरजीत सिंह रसूलपुर ने सोमवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शास्त्री से मुलाकात की। इसके बाद निहंग सिंह ने शास्त्री से बातचीत का वीडियो भी जारी किया है।

बता दें कि शास्त्री ने मुरादाबाद में कहा था कि हरि मंदिर में भी रुद्र अभिषेक कराया जाना चाहिए। इसके बाद पंजाब में कुछ लोगों ने इसे श्री हरिमंदिर साहिब से जोड़ दिया जिसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होते ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जिसके  बाद धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी तक दी गई। उनकी सफाई के बाद हरजीत सिंह रसूलपुर ने कहा कि वीडियो का मकसद किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।  पंजाब में धीरेंद्र शास्त्री के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

क्या कहा था धीरेंद्र शास्त्री ने 
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपने लगाए गए दरबार में कहा था कि हरिहर मंदिर में भी पूजा होनी चाहिए। मंदिर में अभिषेक और रुद्राभिषेक होना चाहिए। कहा जा रहा है कि यह बयान अमृतसर स्थित हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) के लिए नहीं दिया है। उन्होंने कलकी धाम संभल (यूपी) का जिक्र किया है। संभल में हरि का हर मंदिर है। हालांकि उनका बयान विवादित नहीं था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *