चित्रकूट 2 दिसंबर 2024 : धर्म नगरी चित्रकूट को प्रभु श्रीराम की तपोस्थली माना जाता है. यहां प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास काल के साढ़े ग्यारह साल बिताए थे. अब इस पवित्र नगरी में एक ऐतिहासिक और भव्य आयोजन की तैयारी हो रही है, जो श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है. 4 दिसंबर से चित्रकूट में राम विवाह का कार्यक्रम शुरू होगा, जो पूरी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.
अयोध्या की तर्ज में होगा राम विवाह का आयोजन
बता दें कि चित्रकूट में होने वाले राम विवाह की तैयारी अयोध्या की तर्ज पर की जा रही है. इस वर्ष चित्रकूट के मठ-मंदिरों में श्रीराम के विवाह की अनोखी रीतियों के साथ विशेष आयोजन किया जाएगा. इसमें दूर-दराज से साधु-संतों के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालु भी चित्रकूट पहुंचेगे. राम विवाह के इस विशेष अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों से जुड़ी हर एक जानकारी दी जाएगी.
कन्यादान का भी होगा कार्यक्रम
राम विवाह के इस पावन अवसर की शुरुआत 4 दिसंबर को तिलक उत्सव से होगी. 5 दिसंबर को मटकोंर ( मिट्टी पूजा रस्म ) 6 को बारात उत्सव कन्यादान 7 रामकालेवा 8 होली उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान एक भव्य जुलूस के रूप में 6 दिसंबर को श्रीराम की बारात रामघाट से शाम 4 बजे सजाई जाएगी, जिसमें भक्त और श्रद्धालु भी शामिल होंगे. इसके बाद चित्रकूट के प्रमुख स्थल पर कन्यादान की रस्म भी पूरी धूमधाम से होगी.
इन प्रमुख स्थानों पर होगा कार्यक्रम
राम विवाह का यह विशेष कार्यक्रम चित्रकूट के दो प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्यामा श्याम सदन बड़ा फलहारी आश्रम जुगल विनोद कुंज जानकी कुंड दूसरा कार्यक्रम शरणागत आश्रम लोचन टिकुरा चित्रकूट में संपन्न होगा.
महंत ने दी जानकारी
वहीं, फलहारी आश्रम जानकीकुंड के महंत रामप्यारे ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकूट में राम विवाह उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाएगा. यह उत्सव हमारे यहां 5 दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रभु श्री राम का तिलक उत्सव हल्दी के साथ-साथ उनकी बारात भी निकाली जाएगी और इसके बाद होली उत्सव का भी कार्यक्रम होगाजिसमें दूर दराज से श्रद्धालु इसमें शामिल होने आयेंगे. यह विवाह चित्रकूट में भी अयोध्या की तर्ज में मनाया जाएगा.