अंबाला 2 दिसंबर 2024 : आए दिन बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। अब तो बदमाशों ने अनिल विज ‘गब्बर’ के इलाके अंबाला कैंट जनता स्वीट्स पर रात को 2 बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से भाग गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान के बाहर से पांच खोल बरामद किए। पुलिस का कहना है कि दुकानदार को अभी तक कोई फिरौती के लिए कॉल नहीं आया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि दो नकाबपोश बदमाशों ने 5 राउंड फायर किए और भाग गए। दुकान मालिक ने बताया कि उनकी दुकान पर यह फायरिंग अचानक हुई है। पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी ने बताया कि अभी तक दुकानदार के पास कोई फिरौती के लिए कॉल नहीं आया है। बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।
