लुधियाना, 1 दिसंबर 2024 – लुधियाना के ढंढारी खुर्द इलाके में एक बड़ी फायरिंग घटना हुई है। दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलीं, जिसमें चार लोग घायल हो गए। उन्हें देर रात सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, इलाके के एक मकान मालिक ने अपने किराएदार से मारपीट की और उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश की, जिसके बाद विवाद ने तूल पकड़ा और गोलियां चलने लगीं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलियां किस पक्ष की तरफ से चलाई गईं। घायलों में एक छात्र भी शामिल है, जिसे जांघ में गोली लगी है।