चंडीगढ़, 30 नवंबर 2024 – हरियाणा में सड़क सुरक्षा के तहत अब सभी वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि यह कदम सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है।
उत्तर भारत में कोहरे और धुंध के चलते दृश्यता में कमी आई है, जिससे कई सड़क हादसे हो चुके हैं। हाल के दिनों में हरियाणा में दृश्यता कम होने के कारण कई वाहन आपस में टकराए हैं।
अनिल विज ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि बिना रिफ्लेक्टर वाले वाहन सड़कों पर नहीं चलने दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से भी रिफ्लेक्टर लगवाने की अपील की है।