• Wed. Dec 4th, 2024

चंडीगढ़ में क्लबों के बाहर बम फेंकने की घटना: मुठभेड़ के बाद 2 आरोपी हिसार से गिरफ्तार, 2 ASI बाल-बाल बचे

हिसार, 30 नवंबर 2024 – चंडीगढ़ में दो क्लबों के बाहर बम फेंकने के आरोपियों और पुलिस के बीच शुक्रवार शाम हिसार में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ पुलिस और हिसार की STF ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था, जिसमें दोनों ओर से 10-12 राउंड फायरिंग की गई।

दो ASI बच गए बाल-बाल

फायरिंग के दौरान दो ASI संदीप और अनूप बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए थे, जिससे वे गोली लगने से बच गए। उनकी जैकेट पर गोलियों के निशान पाए गए। आरोपियों की पहचान अजीत (गांव खरड़) और विनय (गांव देवा, हिसार) के रूप में हुई है। दोनों कबड्डी खिलाड़ी रहे हैं, और अजीत पर पहले से आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद की है।

पूछताछ में आरोपियों ने किया खुलासा

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चंडीगढ़ में क्लबों के बाहर बम फेंकने के लिए उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ ने भेजा था। चंडीगढ़ पुलिस ने धमाकों में शामिल व्यक्तियों की पहचान कर ली थी और उनकी तलाश में वे हिसार पहुंचे थे। धमाके के बाद गोल्डी बराड़ ने जिम्मेदारी लेते हुए एक पोस्ट डाली, जिसे बाद में उसने डिलीट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *