• Wed. Dec 4th, 2024

नरवाना में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश कार छोड़कर फरार हुए

नरवाना, 30 नवंबर 2024 – हरियाणा के जींद जिले में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग की और अपनी कार को पंजाब की ओर भगा लिया। पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की, जो बदमाशों की कार में लगी। इसके बाद बदमाश कार को छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया, जिसमें एक तलवार और दो पिस्तौल बरामद हुई हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात नरवाना के बिजली निगम कार्यालय के पास यह मुठभेड़ हुई। पुलिस अधिकारी के अनुसार, बदमाशों ने गोहाना के एक व्यापारी से फिरौती मांगी थी, जो नरवाना के विश्वकर्मा चौक पर दी जानी थी। इस जानकारी के आधार पर सोनीपत सीआईए ने पुलिस को अलर्ट किया और पुलिस निर्धारित समय पर विश्वकर्मा चौक पर पहुंची। जैसे ही बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी देखी, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और फिर अपनी कार को पंजाब की ओर भगा लिया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *