• Sat. Dec 14th, 2024

यात्रियों ध्यान दें: फरवरी तक इस रूट की 4 पैसेंजर ट्रेने रद्द, यात्रियों को परेशानी होगी

जींद, 30 नवंबर 2024 – धुंध के कारण जींद-दिल्ली रूट पर चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेनों को फरवरी तक रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को काफी मुश्किल होगी। रद्द होने वाली ट्रेनों में ट्रेन नंबर 04424 और 04988 जींद-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा, ट्रेन नंबर 04987 दिल्ली-जींद पैसेंजर 2 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द रहेगी, और ट्रेन नंबर 04431 दिल्ली-जाखल पैसेंजर भी 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।

जींद रेलवे जंक्शन के अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि धुंध के कारण ये ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि ट्रेन नंबर 04431 की स्थिति पर अभी विचार हो रहा है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

दैनिक यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र पांचाल और सचिव सुरेंद्र कुमार ने रेलवे अधिकारियों से ट्रेन नंबर 04424 और 04431 को फिर से चलाने की अपील की है। उनका कहना है कि इन ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को जींद से दिल्ली आने-जाने में कठिनाई होगी, खासकर उन लोगों को जो काम या पढ़ाई के लिए दिल्ली और रोहतक जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *