पंजाब, 30 नवंबर 2024 – पंजाब के लिए खुशखबरी है कि दिल्ली-अमृतसर रूट पर बुलेट ट्रेन जल्द ही शुरू होने वाली है, जिससे 465 किलोमीटर का सफर सिर्फ 2 घंटे में तय किया जा सकेगा। इससे दिल्ली और पंजाब के व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा।
राज्य में इस हाई-स्पीड रेल लाइन के लिए सर्वे का काम जोरों पर है। दिल्ली और अमृतसर के बीच पड़ने वाले 343 गांवों की ज़मीन को अधिग्रहित किया जाएगा, जिसमें दिल्ली के 22, हरियाणा के 135 और पंजाब के 186 गांव शामिल हैं। इसके लिए किसानों से मीटिंग्स चल रही हैं, और उन्हें उनकी ज़मीन का क्लैक्टर रेट के हिसाब से 5 गुना राशि दी जाएगी।
बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जबकि इसकी रनिंग स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा और औसत स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस ट्रेन में लगभग 750 यात्री यात्रा कर सकेंगे।