• Sun. Dec 22nd, 2024

पटियाला मर्डर: श्मशानघाट में युवक की गोली मारकर हत्या, ताया के फूल तोड़ने गया था, आरोपी थे घात लगाए हुए

पटियाला (पंजाब), 30 नवंबर 2024 – पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह नवनीत सिंह अपने ताया के फूल तोड़ने के लिए घलौडी गेट के पास स्थित श्मशानघाट गया था। वहां पहले से दो लोग घात लगाकर बैठे थे, जिन्होंने मंकी कैप पहनी हुई थी और हाथ में गर्म लोई ले रखी थी।

आरोपियों ने नवनीत सिंह पर पीछे से दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली उसके सिर में और दूसरी बाएं पैर में लगी। गंभीर रूप से घायल नवनीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गोलियां 315 बोर की पिस्टल से चलाई गई थीं। वारदात के बाद आरोपी सफेद रंग की गाड़ी में फरार हो गए। पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग प्राप्त किए।

मामले की जांच में यह सामने आया कि नवनीत सिंह को उसके रिश्तेदार हरदीप सिंह टिवाणा ने गोद लिया था। आरोप है कि नवनीत सिंह ने स्वर्गीय हरदीप की वसीयत में एक होटल को गलत तरीके से अपने नाम कर लिया था, जो हिमाचल प्रदेश के कसौली के पास धर्मपुर में स्थित था। इस विवाद के चलते रिश्तेदारों ने श्मशानघाट में गोलियां चलाकर नवनीत सिंह की हत्या कर दी।

पुलिस ने इस मर्डर केस की गुत्थी जल्दी सुलझा ली और आरोपियों की पहचान कर ली है। एक आरोपी मिट्ठू नामक व्यक्ति है, जो नवनीत सिंह का चाचा लगता है, जबकि दूसरा आरोपी भी रिश्तेदार है। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है और उम्मीद है कि उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *