दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया), 30 नवंबर 2024 – आज एस.एस.पी. गुरदासपुर हरीश कुमार दायमा के निर्देशों पर, नशे के खिलाफ अभियान के तहत दीनानगर पुलिस और गुरदासपुर स्पेशल ब्रांच की टीम ने शुगर मिल पनियार के पास नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग की। गुप्त सूचना पर, पठानकोट से आ रही एक बोलेरो को रोका गया, जिसमें तीन युवक सवार थे। जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो ड्राइवर की सीट के पास एक काले रंग के मोमी लिफाफे से 16 लाख 80 हजार रुपये और एक लिफाफे में 288 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने जांच के बाद अमनदीप सिंह (जम्मू), अवनीत सिंह उर्फ अबी (जम्मू), दविंदर कुमार उर्फ राहुल कुमार (जम्मू) और सक्ती (बिसनाह जम्मू) के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि नशीला पदार्थ जम्मू से खरीदा गया था और अमृतसर लाया जा रहा था।