जालंधर, 30 नवंबर 2024 – शहर के व्यस्त नया बाजार स्थित सैदां गेट के पास 5 दुकानों के लैंटर गिरने के मामले में नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन ने सख्त कार्रवाई की है। शुक्रवार को अचानक इन दुकानों का लैंटर गिरने से हड़कंप मच गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। लैंटर गिरने से कुछ स्कूटर और अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे।
इस घटना के बाद, नगर निगम कमिश्नर ने असिस्टेंट टाउन प्लानर (ATP) रविंदर कुमार और बिल्डिंग इंस्पेक्टर नरिंदर मिड्डा को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा। बताया गया कि जिस बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, वहां बिना अनुमति और नक्शा पास किए नए निर्माण का काम चल रहा था। मामले की जांच एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा को सौंप दी गई है।
घटना के बाद पता चला कि इन दुकानों के अंदर अवैध निर्माण हो रहा था और ऊपरी मंजिलों पर बाजार बनाने की तैयारी भी थी। निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की और दुकानदारों के बीच झड़प भी हुई।