• Sat. Dec 14th, 2024

दिल्लीवालों की दिलचस्प पसंद, इंटरकास्ट मैरिज को मिल रहा बढ़ावा

29 नवम्बर 2024 : जब बात साथी चुनने की आती है तो दिल्ली विश्वबंधुत्व के अपने आचरण के साथ न्याय करती नजर आती है. जीवनसाथी तलाशने वाली सेवा देने वाली कंपनी www.shaadi.com ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुवारों की प्राथमिकताओं पर आधारित रोचक जानकारियों का खुलासा किया है. आंकड़ों के अनुसार, कुंवारे अपने धर्म में शादी करना चाहते हैं, लेकिन इस मामले में समुदाय उनके लिए कोई मायने नहीं रखता है.

आंकड़ों में खुलासा हुआ है कि 96 फीसदी बैचलर्स अपने धर्म में शादी करना चाहते हैं. हालांकि जब बात समुदाय की आती है तो यह आंकड़ा घट जाता है. मात्र 58 फीसदी कुंवारों ने कहा कि शादी के लिए वे अपने समुदाय को प्राथमिकता देंगे, जबकि 42 फीसदी समुदाय व्यवस्था पर विश्वास नहीं करते.

हमारी संस्कृतियों में क्रमिक परिवर्तन होने तथा मुखरता आने से, जीवनसाथी चुनने के लिए समान कार्यक्षेत्र का होना जरूरी नहीं रह गया है. आंकड़ों के अनुसार, 83 फीसदी बैचलर्स दूसरे व्यवसाय का जीवनसाथी तलाशते हैं. इसके साथ ही, दिल्लीवासी शादी शहर के बाहर करना चाहते हैं. लगभग 79 फीसदी लोग अपना जीवनसाथी दिल्ली से बाहर का चाहते हैं.

l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *