• Thu. Dec 26th, 2024

कुंभ 2019: ग्लैमर का तड़का, जुटेंगे बॉलीवुड स्टार्स

इलाहाबाद 29 नवम्बर 2024 : अगले साल प्रयाग में लगने जा रहे कुंभ मेले को यादगार बनाने की कतार में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है. दरअसल इस बार कुंभ गान तैयार किया जा रहा है और इसे आवाज देने के लिए अमिताभ बच्चन, शंकर महादेवन और कैलाश खेर जैसे कलाकारों से बातचीत चल रही है. अगस्त के अंत तक कुंभ गान लॉन्च कर दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उप निदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि पहली बार कुंभ के लिए गान तैयार किया गया है. इसे कौन आवाज देगा, यह कुछ दिनों में तय हो जाएगा. अमिताभ बच्चन, शंकर महादेवन, कैलाश खेर जैसे कलाकारों से बातचीत चल रही है और अगस्त के अंत तक इसे लॉन्च कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कुंभ की महिमा और इसकी विशेषताओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने कुंभ गान तैयार करने का फैसला किया है. इसमें कुंभ के दौरान विशेष आकर्षण का केन्द्र रहने वाले अखाड़ों, साधु संतों और शाही स्नान के बारे में रोचक जानकारी को शामिल करने का भी सुझाव है. वैसे यह गान तैयार करने का मकसद कुंभ की महिमा, इसकी प्राचीनता और इसके महात्मय और इसके धार्मिक पहलुओं पर प्रकाश डालना है.

शुरू में यह गान केवल हिंदी और संस्कृत में तैयार किया जाएगा और बाद में अन्य भाषाओं में भी इसे जारी करने की योजना है ताकि गैर हिंदी भाषी और कुंभ के बारे में कम जानकारी रखने वाले लोगों को इस गीत के माध्यम से इसके बारे में जानकारी दी जा सके. अभी यह तय नहीं हुआ है कि यह गान कितनी समयावधि का होगा.

कुमार ने बताया कि इसे पूरे हिंदुस्तान में एफएम चैनल, आकाशवाणी आदि पर बजाया जाएगा. मैकान नाम की एक विज्ञापन एजेंसी ने कुंभ गान तैयार किया है. कुंभ की अन्य तैयारियों की जानकारी देते हुए कुमार ने बताया, ” हम मेला क्षेत्र में 30 थीम गेट तैयार करवा रहे हैं जिसमें 20 सेक्टरों के लिए एक – एक गेट होगा. इसके अलावा घाट की ओर जाने वाले रास्तों के लिए 10 गेट होंगे.

इसके लिए आरएफपी हम बना रहे हैं और जुलाई के अंत तक बोलीकर्ता तय कर लिए जाएंगे. ” गेट की थीम कुंभ पर केंद्रित होगी जिसमें कुंभ से जुड़ी चीजें जैसे समुद्र मंथन में क्या क्या चीजें निकली हैं, उन्हें दर्शाया जाएगा. मसलन शंख, नागवासुकी, अमृत कलश. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पेंट माई सिटी के तहत सार्वजनिक दीवारें, रेलवे के पुल, आरओबी, ओवरहेड टैंक , सरकारी भवनों आदि पर पेंट कराया जाएगा जिसके लिए बोलियां जल्द ही आमंत्रित की जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *