पंजाब 29 नवम्बर 2024 : पूर्व क्रिकेटर और पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) के साथ 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
इस संबंध में उन्होंने अपने एक निजी सहायक और अन्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जांच आर्थिक अपराध शाखा को भेज दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, Navjot Kaur Sidhu निजी सहायक और अमेरिका में रहने वाले NRI पर 2 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि शहर के पॉश रंजीत एवेन्यू इलाके में SCO के रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे 2 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की गई।
इस मामले में उनके निजी सहायक और उनके पार्टनर ने बताया था कि अमेरिका में रहते NRI अंगद पाल सिंह द्वारा अपने रिश्तेदार (मामा मंगल सिंह और सुखविंदर सिंह) के जरिए रंजीत एवेन्यू स्थित शोरूम बेचा जा रहा है, जिसकी कीमत भी वाजिब है। यही नहीं इस धोखाधड़ी में उनके पूर्व निजी सहायक गौरव और उनके सहयोगी जगजीत सिंह का भी हाथ है। उन्होंने उनसे इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए कुछ अग्रिम राशि देने के लिए भी कहा। इस संबंध में जांच के बाद उन्होंने बैंक के माध्यम से मालिक के खाते में 1.2 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाकी राशि का भुगतान निजी सहायक को चेक के माध्यम से किया गया। बाद में पता चला कि उनके द्वारा दिए गए पैसों का इस्तेमाल उनके निजी सहायक और उनके सहयोगियों तथा अन्य लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए किया है। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि हाल ही में नीम-हल्दी से पत्नी के कैंसर का इलाज करने के बयान को लेकर सुर्खियों में आए नवजोत सिंह सिद्धू को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने लीगल नोटिस जारी किया है। नोटिस में सिद्धू को 7 दिनों के अंदर पत्नी नवजोत कौर के कैंसर के इलाज के डॉक्यूमेंट पेश करने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर 850 करोड़ रुपए की मांग की गई है।