रोहतक 29 नवम्बर 2024 : रोहतक से रोजाना रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए परेशान करने वाली बात यह है कि एक दिसंबर से रोहतक से जाने वाली चार पैसेंजर ट्रेनें 28 फरवरी 2025 तक रद्द कर दी गई है। ऐसे में दिल्ली, जींद व जाखल जाने वाले यात्रियों को सर्दी के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।दिल्ली से जींद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 04987, जींद से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 04988, दिल्ली से जाखल जाने वाली ट्रेन संख्या 04431 व जींद से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 04424 एक दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक यह ट्रेनें रद्द रहेगी। जिससे हजारों यात्रियों के सफर पर प्रभाव पड़ने पर उन्हें परेशान होना पड़ेगा।
18वीं शताब्दी में तैयार रेलवे स्टेशन आज जंक्शन बना हुआ है। यहां गोहाना, जीद, रेवाड़ी, भिवानी, दिल्ली की ओर गाड़ियों का आवागमन होता है। प्रतिदिन 40 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है। 80 से ज्यादा पैसेंजर, एक्सप्रेस व मालगाड़ियां यहां से गुजरती हैं। परिवहन की दृष्टि से यह रेलवे स्टेशन बेहद महत्वपूर्ण स्टेशन है, क्योंकि पीजीआईएमएस व कई शैक्षणिक संस्थान होने के चलते काफी संख्या में मरीजों तथा विद्यार्थियों का भी आवागमन होता है। इस तरह से ट्रेनें रद्द रहने के कारण हजारों रेल यात्रियों के सफर पर प्रभाव पड़ेगा।