• Thu. Dec 26th, 2024

पंजाब के कर्मचारियों ने घोषित की छुट्टी, जानें विवरण

लुधियाना 29 नवम्बर 2024 पंजाब रैवेन्यू ऑफिसर यूनियन के पंजाब प्रधान सुखचरण सिंह चन्नी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने वाली विजीलैंस खिलाफ उतरे राज्यभर के रैवेन्यू अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को भी सामूहिक छुट्टी लेकर अपने विरोध को जारी रखने की घोषणा की गई है जिसके बाद 29 नवंबर को पंजाब में रैवेन्यू अधिकारियों की हड़ताल जारी रहेगी।

बता दें कि बरनाला विजीलैंस द्वारा प्रधान चन्नी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू करने का दावा किया गया था। बुधवार को हुई चन्नी की गिरफ्तारी को गैर-कानूनी करार देते हुए रैवेन्यू ऑफिसर्ज यूनियन ने वीरवार को राज्यभर में तैनात यूनियन सदस्यों तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सब-रजिस्ट्रार और डी.आर.ओ. को रोषस्वरूप सामूहिक छुट्टी लेकर बरनाला विजीलैंस ऑफिस के बाहर पहुंचने के लिए कहा था।

वहां पर उनके द्वारा प्रधान चन्नी की हुई गिरफ्तारी को नाजायज करार देते हुए विजीलैंस खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया गया। यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा मामले की सच्चाई जानने के लिए विजीलैंस की हिरासत में प्रधान चन्नी से मिलने का प्रयास भी किया गया लेकिन उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दी गई, इससे गुस्से में आई यूनियन ने अपनी हड़ताल को और आगे बढ़ाने की घोषणा करते हुए शुक्रवार को भी सामूहिक छुट्टी लेने की घोषणा कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *