• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब: “एक महीने में पैसे दोगुने, नहीं तो फ्लैट तेरे नाम” – पूरा मामला जानें

पंजाब 29 नवम्बर 2024 : एक जालसाज ब्रोकर व बिल्डर ने फ्लैट संबंधी डील में एक महीने के भीतर पैसे दोगुने करने का लालच देकर मोहाली फेज-9 के एक व्यक्ति से 32 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान विवेक सिंह और बिल्डर अमित कुमार के रूप में हुई है। गौरतलब है कि बिल्डर अमित कुमार पर पहले ही संपत्ति धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हो चुके हैं और वह जेल में हैं।

पैसे न देने पर फ्लैट की रजिस्ट्री करवाने का दिया झांसा 

प्रिंस तड़याल ने एस.एस.पी. मोहाली को दी शिकायत में कहा गया कि उन्होंने कुछ समय पहले प्रॉपर्टी डीलर विवेक सिंह के माध्यम से गोविंद विहार सेक्टर-115 गांव खूनीमाजरा के पास प्लॉट नंबर 110 खरीदा था। वह विवेक से परिचित भी हो गया था और भरोसा भी बन गया। विवेक ने उसे बताया कि खूनीमाजरा में जी.एल.डी. गुंजन लैंड डेवल्पर नामक हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत एक नई इमारत का निर्माण किया जा रहा है। इसमें एक फ्लैट पर 40 लाख रुपये निवेश करने पर वह एक महीने में पैसे को दोगुना कर 80 लाख रुपये तक कर सकते हैं.।

शिकायतकर्ता ने उनसे फ्लैट दिखाने को कहा। इसी बीच उन्हें फ्लैट पसंद आ गया। इसी बीच विवेक ने उसकी मुलाकात बिल्डर अमित कुमार से कराई। जब सौदा तय हो गया तो विवेक ने आश्वासन दिया कि अगर वह पैसे दोगुना नहीं कर सका तो वह फ्लैट की रजिस्ट्री उसके नाम कर देगा।

प्रिंस ने उसे अलग-अलग समय में ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए कुल 31.60 लाख रुपये दिए। एक माह बाद जब प्रिंस ने अपने पैसे मांगे तो आरोपी ने कहा कि वह फ्लैट की रजिस्ट्री उसके नाम करा देगा। इस बीच प्रिंस ने खुद मौके पर जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि बिल्डर अमित गुप्ता ने निवेश के नाम पर कई लोगों से ठगी की है। जब उसने रजिस्ट्री के लिए जोर दिया तो आरोपी ने इंकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *