अमृतसर 28 नवम्बर 2024 : अजनाला के बाहर एक संदिग्ध द्वारा कुछ विस्फोटक रखने के मामले में अमृतसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल इस मामले के पीछे विदेश में बैठे गैंगस्टर हैप्पी पासियां का नाम सामने आया था, जिसने इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विस्फोटक रखने मामले में जांच दौरान गैंगस्टर का नाम सामने पर पुलिस ने गैंगस्टर हैप्पी पासियां की मां और बहन को गिरफ्तार कर लिया है, क्योंकि हैप्पी विदेश में रह रहा है। बता दें कि हाल ही में अजनाला थाने के बाहर एक संदिग्ध द्वारा विस्फोटक रखने का मामला सामने आया था। बम वस्तु का पता चलते ही अजनाला थाने के DSP गुरविंदर सिंह और थाने के SHO सतपाल सिंह ने मौके का जायजा लिया और सभी पुलिस स्टेशनों को सील कर दिया गया और भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया।
