• Fri. Dec 5th, 2025

खेतों में चोरी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

दीनानगर 28 नवम्बर 2024 : दीनानगर पुलिस द्वारा विभिन्न किसानों के खेतों से पानी वाले इंजन और बिजली की मोटरों सहित अन्य किसानों का सामान चोरी करने के तहत चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार करने का समाचार प्राप्त हुआ है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए दीनानगर थाना प्रभारी अरजिंदर सिंह ने बताया कि एस.आई. गुरनाम सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मुखबिर खास की सूचना पर हाईवे नाका पनियार पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी (ऑटो) दीनानगर की तरफ से आया। उसे रोक कर छोटे हाथी में लदे सामान को चैक किया तो उसमें से 04 इंजन डीजल, 03 पानी वाली बिजली की मोटरें और 01 मोटर, लुबी कंपनी के तीन हार्स पावर, 02 मोटर देशी, 06 डिलीवरी पाइप लोहे के इंजन व मोटर बरामद हुए हैं।   

जब ऑटो चालक से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त सामान चोरी किया है। जिसे आज बेचने के लिए वह अमृतसर जा रहा था। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद ऑटो चालक मासिक अली उर्फ मस्कीन अली पुत्र सहुद्दीन अली निवासी बहमनी थाना बहरामपुर, सुरमू पुत्र नजीर, सुरमु पुत्र मक्खन दीन निवासी तेजा विला फतिहगढ़ चूड़ियां, बटाला और नूरहसन निवासी धमराई थाना दीनानगर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ऑटो चालक मासिक अली उर्फ मस्कीन अली को गिरफ्तर कर लिया गया है और अन्यों की तलाश की जा रही है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *