• Fri. Dec 5th, 2025

नाडा कार्रवाई पर भड़के बजरंग पूनिया, बृजभूषण और सरकार पर हमला

सोनीपत 27 नवम्बर 2024 : देश के नामचीन पहलवान और अब राष्ट्रीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया अब आगामी चार साल तक देश के लिए आपको किसी भी कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए आपको नजर नहीं आने वाले हैं। नाडा के मुताबिक नेशनल टीम चुनने के लिए 10 मार्च को हुए ट्रायल के बाद डोप ना देने से इंकार किया है और इससे पहले 23 मार्च को बजरंग को निलंबित किया गया था। अब एडीडीपी ने एथलीट अनुच्छेद 10.3.1 का हवाला देते हुए बजरंग पूनिया 4 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है और इसके बाद बजरंग पूनिया ने जुबानी हमला बृजभूषण शरण और सरकार पर किया।

बजरंग पूनिया ने इस निलंबन के बाद कहा कि नाडा के खिलाफ पहले ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा चुका है। नाडा पर भारत में भी  प्रतिबंध लगाया जा चुका है, ये साजिश किसानों और महिला पहलवानों का साथ देने के लिए रची जा रही है। बजरंग पूनिया ने सरकार और नाडा को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार और नाडा मुझ पर कितने भी प्रतिबंध लगा ले। हम पहले भी नहीं झुके थे और अब भी नहीं झुकेंगे। बीजेपी में शामिल होने का भी दबाव बनाया गया था आज अगर मैं बीजेपी में चला जाऊं तो सभी प्रतिबंध मुझसे हट जाएंगे।  उन्होंने कहा कि जिस वर्ग के खिलाफ अत्याचार होगा उस वर्ग के साथ बजरंग हमेशा खड़ा रहेगा। एक साल पहले नाडा के अधिकारी मेरे पास एक्सपायर डेट की किट लेकर पहुंचे थे जिसका विरोध किया गया था। उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण को बचाने में सरकार जुटी है। बृजभूषण शरण ने एक दो महिला पहलवानों को डोप में फंसाने का काम किया। बृजभूषण शरण के हाथ में डोप एजेंसियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *