• Sat. Dec 14th, 2024

OTT पर अश्लीलता के खिलाफ अरुण गोविल की संसद में ललकार

27 नवम्बर 2024 : संसद का शीतकालीन सत्र 2024 शुरू हो चुका है और ये 20 दिसंबर तक चलेगा. इस बार भाजपा सांसद अरुण गोविल ने पहली बार अपना सवाल रखा. घर घर में रामायण के श्रीराम बनकर फेमस होने वाले अरुण गोविल ने पहला सवाल ओटीटी को लेकर पूछा. उन्होंने संसद में कहा कि आज के समय में ओटीटी का कंटेंट ऐसा है कि आप फैमिली के साथ बैठकर टीवी नहीं देख सकते हैं. चलिए बताते हैं आखिर टीवी के राम ने ओटीटी कंटेंट को लेकर क्या सवाल दागे हैं.

रामानंद सागर के रामायण सीरियल में ‘राम’ की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने ओटीटी को लेकर कहा कि परिवार के साथ बैठकर फिल्में-सीरीज देखना दुश्वार हो चुका है. सरकार को इस मामले में ठोस कदम उठाना चाहिए. जो भी कंटेंट प्रोवाइडर हैं उन्हें नियमों के दायरे में लाना चाहिए.

ओटीटी को लेकर बहस
मालूम हो, ओटीटी को लेकर लंबी बहस रही है. कभी गालियों की भरमार तो कभी बोल्ड सीन्स के चलते समय-समय पर इसे सेंसरशिप में लाने की मांग होती रही है. वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जो क्रिएटिविटी के चलते इसे सेंसरशिप से आजादी की मांग करता है.

अरुण गोविल ओटीटी पर क्या बोले
संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन अरुण गोविल ने पहली बार संसद में संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘ओटीटी पर जो दिखाया जा रहा है वो काफी अश्लील है. आप परिवार के साथ देख नहीं सकते हैं. ये संस्कारों पर काफी चोट पहुंचा रहा है. सूचना प्रसारण मंत्रालय से पूछना चाहता हूं कि सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील और सेक्स संबंधी सामग्री के अवैध रूप प्रसारण को रोकने का क्या तंत्र है. इसे सख्त नियमों के तहत लाना चाहिए.’

मंत्री ने दिया जवाब
अरुण गोविल के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विण वैष्णव ने कहा, ये एक अहम सवाल है. सोशल मीडिया और ओटीटी के युग में बहुत सारी चीजें अनियंत्रित हो रही है. आगे इसे और कड़ा करने का जरूरत है

मेरठ में लहराया था परचम
उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल ने जीत दर्ज की थी. अरुण गोविल को कुल 5 लाख 46 हजार 469 वोट मिले. मतलब की कुल वोटों का 46 प्रतिशत उन्होंने हासिल किया था. उन्होंने चुनाव में सपा की प्रत्याक्षी सुनीता वर्मा को हराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *