लुधियाना 27 नवम्बर 2024 : महानगर में वाहनों की टक्कर होने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, अरोड़ा सिनेमा के निकट दाना मंडी में 2 गाड़ियों में टक्कर हो गई। इस दौरान गाड़ी को टक्कर मारने का विरोध करने पर गुस्साए इनोवा के ड्राइवर ने मारपीट कर दूसरी गाड़ी से 3 गैस सिलेंडर चोरी कर लिए और फरार हो गया ।
लोगों ने इनोवा का नंबर नोट कर लिया। शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची थाना शिमलापुरी की पुलिस ने जांच कर गांव गुजरवाल के रहने वाले विशाखा सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। विशाखा सिंह ने पुलिस को बताया कि वह दाना मंडी में अपनी गाड़ी मकैनिक से रिपेयर करवा रहा था कि उक्त आरोपी अपनी इनोवा को बैक कर रहा था, जिस पर इनोवा ड्राइवर ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जब उसने विरोध जताया तो इनोवा ड्राइवर ने नीचे उतर कर मारपीट की और उसकी गाड़ी से 19 किलोग्राम के 3 गैस सिलेंडर निकाल कर अपनी गाड़ी में रख लिए। आरोपी जान से मारने की धमकियां देते हुए भाग निकले।
