मोगा 27 नवम्बर 2024 : कनाडा से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, जहां रोजी-रोटी की तलाश में गए एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान मोगा जिले के गांव लोपो निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। वह करीब डेढ़ साल पहले विदेश गया था और वहां ट्रक ड्राइवर का काम करता था। वह ट्रक लेकर कहीं जा रहा था कि अचानक सड़क हादसा हो गया, जिस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
उसकी मौत की खबर सामने आते ही परिवार, गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। गुरप्रीत के परिवार द्वारा सरकार से उसके शव को भारत लाने का अनुरोध किया गया है, ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके।
