अमृतसर: पंजाब में एक और एनकाउंटर होने की खबर सामने आ रही है। ताजा मामला जिला अमृतसर का सामने आया है, जहां वेरका बाईपास के पास पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।
जानकारी के अनुसार वेरका बाईपास नजदीक जब पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही थी तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग कर दी, जिस कारण एक गोली बदमाश के पैर पर लग गई। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर काफी जबरदस्त था। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों का मोटरसाइकिल बरामद किया है और इलाके में भारी पुलिस फौर्स तैनात की गई है।