पंजाब डेस्कः पंजाब में सोना-चांदी की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई है। जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार मंगलवार को 24 कैरट सोने की कीमत 78,000 दर्ज की गई है जबकि इससे पहले सोना 79,200 था। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 72,540 जबकि इससे पहले 73,660 था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 76,050 जबकि इससे पहले 77,200 दर्ज की गई है है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी के क्या रेट रहेंगे।
बता दें कि कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में 1000 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद सोने का भाव 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है। आज की इस ताजा गिरावट के बाद दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।