• Wed. Jan 28th, 2026

हरियाणा में डेंगू से 5 मौतें, 1307 मरीज

पंचकूला 26 नवम्बर 2024 : हरियाणा में डेंगू का खतरा लगातार बना हुआ है।  डेंगू की चपेट में आ रहे मरीजों की संख्या भी रोजाना बढ़ रही है। प्रदेश में डेंगू के कुल मामले 5300 के पार जा चुके हैं. रोजाना 100 से अधिक मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। समूचे प्रदेश में डेंगू के सबसे अधिक मामले जिला पंचकूला में रिपोर्ट हुए हैं। डेंगू की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की बात करें तो अर्बन पंचकूला में 3 इस सीजन में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि पंचकूला के गांव कोट और पिंजौर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।

जिला पंचकूला में डेंगू के इस सीजन में अब तक कुल 13 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं। पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित जिला सिविल अस्पताल की सीएमओ मुक्ता कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. रोजाना टेस्ट भी किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है, लेकिन डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों का जागरूक होना अति आवश्यक है।

हरियाणा में डेंगू की सबसे अधिक मार जिला पंचकूला के लोगों पर पड़ी है।ओल्ड पंचकूला हो या अर्बन पंचकूला, दोनों जगहों पर डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं। ओल्ड पंचकूला में डेंगू के 205 केस रिपोर्ट हुए हैं, जबकि सबसे अधिक अर्बन पंचकूला में 615 केस रिपोर्ट हुए। इसके अलावा जिला पंचकूला के गांवों में भी डेंगू की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़ी है. गांव सूरजपुर में डेंगू के 141 और पिंजौर में 128 केस रिपोर्ट हुए हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अपने-अपने स्तर पर बचाव के सभी उपाय करने में जुटे हैं। लेकिन फिलहाल तक राहत नहीं मिल सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *