• Sun. Dec 22nd, 2024

लुधियाना स्टेशन पर GRP की दबिश, अफीम संग तस्कर गिरफ्तार

लुधियाना 26 नवम्बर 2024 बरेली से लुधियाना अफीम की सप्लाई करने के लिए आए युवक को जीआरपी की टीम ने रेलवे स्टेशन पर काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 1 किलो अफीम बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान बरेली के गांव टाहा के रहने वाले रोहित पुत्र नन्हें के रूप में की है। 

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। डी.एस.पी. तेजिंदरपाल सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह की टीम रेलवे स्टेशन आपराधिक तत्वों पर नजर रखने के लिए गश्त कर रही थी तो यूपी की तरफ से आइ ट्रेन से उतरने वाले मुसाफिरो के सामान की जांच की जा रही थी तो ए.एस.आई हाकम सिंह ने उक्त आरोपी को तलाशी देने के लिए रोका। 

आरोपी ने इधर उधर होकर निकलने की कोशिश की तो शक होने पर आरोपी के सामान की तलाशी ली गई तो उससे अफीम बरामद की। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी से बरामद किए गए मोबाइल को खंगाल कर उसके संपर्को की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि आरेपी पहले भी कितनी बार लुधियाना नशे की खेप सप्लाई करके जा चुका है। आरोपी से गहनता से पूछताछ कर उसको अफीम की सप्लाई करने वाले व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है। आरोपी का कहना है कि उसे एक चक्कर के बदले 10 हजार रुपए मिलने थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *