• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा सरकार ने खरीदा हेलिकॉप्टर, सीएम सैनी करेंगे सफर

हरियाणा 25 नवम्बर 2024 : हरियाणा सरकार ने नया हेलिकॉप्टर खरीदा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हेलिकॉप्टर में बैठने से पहले पूजा-अर्चना की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर मौजूद रहे।

नए हेलिकॉप्टर को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पिछले कुछ समय से हमारा हेलिकॉप्टर दिक्कत कर रहा था। काफी पुराना होने की वजह से कोई इश्यू था। इस वजह पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी कई बारी आपातकालीन लैडिंग करनी पड़ी थी। नायब सैनी जिस हेलिकॉप्टर में उड़ेंगे, उसकी मंजूरी पूर्व CM मनोहर लाल खट्‌टर सरकार में दी गई थी। यह हेलिकॉप्टर जर्मनी से हरियाणा आया है। CM मनोहर लाल खट्‌टर की अगुआई वाली सरकार ने इस खरीद को 2 साल पहले हाई लेवल परचेज कमेटी की मंजूरी दी थी। हालांकि पहले वित्त विभाग ने इस पर रोक लगा दी थी। इसके बाद खरीद का मामला लटक गया था। इसके बाद नए सिरे से बातचीत के बाद हाई लेवल परचेज कमेटी ने खरीद की मंजूरी दी है।

नए हेलिकॉप्टर को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पिछले कुछ समय से हमारा हेलिकॉप्टर दिक्कत कर रहा था। काफी पुराना होने की वजह से कोई इश्यू था। सरकार विचार कर रही थी कि नया हेलिकॉप्टर आए। इसके लिए मैं विभाग के अधिकारियों को बधाई देता हूं। इधर 2 दिन पहले ही राज्य पर बढ़ रहे कर्ज को लेकर पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि प्रदेश पर साढ़े 4 लाख करोड़ रुपए का कर्ज हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *