राजस्थान के कई कारीगर अपनी हस्तकला से पहचान बनाए हुए हैं, और ऐसा ही एक कारीगर है जयपुर जिले के किशनगढ़ रेनवाल का मुकेश कुमार. मुकेश देशी चमड़े से बनी खास राजस्थानी मोचड़ियां तैयार करते हैं, जो पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किसी केमिकल का उपयोग नहीं करती.
