पंजाब के बठिंडा में शनिवार रात फायरिंग की घटना हुई है। कांग्रेस नेता के भाई के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गोलीबारी की घटना कांग्रेस नेता किरणजीत गहरी के भाई जगदीप गहरी के घर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात बाइक सवार दो युवक जगदीप के घर के बाहर गोलियां चलाकर फरार हो गए। बाइक सवार बदमाश घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Punjab: कांग्रेस नेता के भाई के घर पर फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने दागी गोलियां, सीसीटीवी में कैद
