देश की राजधानी दिल्ली की आबो हवा में घुले प्रदूषण के जहर का असर अब आम जनजीवन पर भी पड़ने वाला है। क्योंकि दिल्ली के पविरहन विभाग ने प्रदूषण के स्तर को देखते हुए डीजल ईंजन वाली व नियमों की पालना न करने वाली बसों की दिल्ली में एंट्री पर रोक लगा दी है।
इससे पंजाब के परिवहन विभाग को भी वित्तीय नुक्सान होगा, क्योंकि पंजाब सरकार की कई बसें बी.एस. ईंजन वाले तय किए गए नियमों को पूरा नहीं करती। हालांकि तकनीकी रूप से किस बस को एंट्री मिलेगी या किसे नहीं, यह दिल्ली के परिवहन विभाग के आदेशों में साफ लिखा है, पर इससे एयरपोर्ट जाने वाली कई बसों पर रोक लग सकती है, क्योंकि पंजाब की कई बसें दिल्ली परिवहन नियमों की कसौटी पर खरा नहीं उतरती। दूसरी ओर पंजाब के कई शहरों पर दिल्ली जाने वाले व खासकर फ्लाईट पकड़ने के लिए जाने वाली बसें भी प्रतिबंधित वाहनों की श्रेणी में शामिल है।
